Jhansi: बुलाने पर गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, अस्पताल लेकर पहुंची प्रेमिका, मौत के बाद भागी

प्रेमिका के बुलावे पर मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका ही युवक को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थी। शुक्रवार आधी रात को डॉक्टरों ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने प्रेमिका के बेटे पर पैसों के लेनदेन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया। युवक की मौत के बाद से प्रेमिका अपने परिजन के साथ लापता हो गई। पुलिस उसे तलाश रही है। पुलिस युवक का कॉल डिटेल्स भी खंगालने में जुटी है। पैसों को लेकर हुआ था विवाद थाना सीपरी बाजार के लहर एंक्लेव निवासी महिपाल अहिरवार (37) पुत्र रामप्यारे मूल रूप से दतिया के उनाव बालाजी थाना के गुर्जरा गांव का रहने वाला था। पत्नी मुखी एवं तीन बच्चे गांव में रहते हैं। महिपाल कभी-कभी गांव जाता था। उसके परिजनों के मुताबिक तीन साल पहले 32 वर्षीय महिला से महिपाल की मुलाकात हुई। दोनों के बीच प्रेम हो गया। महिपाल अक्सर उसके घर आने-जाने लगा। प्रेमिका का एक बेटा है। महिपाल उन दोनों पर अपनी कमाई खर्च करने लगा। दोनों ने मिलकर उससे करीब 1.50 लाख रुपये कर्ज भी लिया। कुछ दिन पहले पैसों की जरूरत पड़ने पर महिपाल ने प्रेमिका से पैसे वापस मांगे। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। बृहस्पतिवार को प्रेमिका ने महिपाल को फोन करके पैसे देने के लिए रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। प्रेमिका के बेटे ने अपने दोस्तों के साथमिलकर पीटा परिजनों का आरोप है प्रेमिका के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिपाल को बुरी तरह पीटा। घायल महिपाल ने अपने भाई बबलू और पत्नी मुखी को घटना के बारे में बताया। देर रात घायल अवस्था में महिपाल को लेकर उसकी प्रेमिका मेडिकल कॉलेज पहुंची। तब तक महिपाल के परिवार के लोग भी पहुंच गए। पत्नी मुखी भी आ गई। शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। महिपाल की मौत के बाद प्रेमिका भाग निकली। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि छानबीन कराई जा रही है। घटनास्थल घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम में टूटी मिलीं महिपाल की पसलियां पुलिस ने महिपाल के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम के दौरान उनकी उसके शरीर में अंदरूनी चोट के निशान मिले हैं। उसकी कई पसलियां भी टूटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी पिटाई की पुष्टि हुई है उसके शरीर से काफी खून भी बह गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: बुलाने पर गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, अस्पताल लेकर पहुंची प्रेमिका, मौत के बाद भागी #CityStates #Jhansi #Lover'sMurder #JhansiCrime #JhansiNews #Lover'sDeath #SubahSamachar