Jhansi: उपसभापति कक्ष की गायब चाबी से छिड़ा राजनीतिक घमासान, महापौर ने झाड़ा पल्ला, दो खेमों में बंटे पार्षद
उपसभापति प्रियंका साहू के कक्ष में चोरी चुपके लगाए ताले की चाबी बुधवार को भी नहीं मिली। दूसरे दिन भी चाबी गायब रहने से भाजपा के भीतर चल रही रार सतह पर आ गई। उपसभापति अब इस मामले को संगठन के पास ले जाने पर अड़ गई हैं। वहीं, महापौर ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। उनका कहना है कि उपसभापति का कार्यकाल खत्म हो जाने से पार्षद विरोध कर रहे थे, लेकिन कक्ष में ताला बंद कराने की बात से उन्होंने साफ इन्कार किया है। कार्यकारिणी सदस्यों का कार्यकाल नौ जून को खत्म हो चुका, लेकिन आम सहमति न हो पाने से अब तक उपसभापति का चुनाव नहीं हो सका है। इस नाते उपसभापति प्रियंका साहू ही अब तक कक्ष में बैठकर सामान्य कामकाज निपटाती रही हैं। मंगलवार को अचानक उनके कक्ष में ताला लगा दिया गया। कक्ष के बाहर उनके नाम की तख्ती भी हटा दी गई। उपसभापति का कहना है कि सदन प्रभारी से पूछने पर वह भी ताला लगाने की बात नहीं बता सके। बुधवार को भाजपा पार्षद दो खेमों में बंट गए। उपसभापति के पक्ष में लामबंद पार्षदों का कहना था कि जब तक नए उपसभापति पद के लिए चुनाव नहीं कराया जाता तब तक इस तरह ताला बंद करना ठीक नहीं है। वहीं, महापौर खेमा इसे उचित कदम ठहरा रहा है। उनका कहना है कि कक्ष उपसभापति के लिए था। नए उपसभापति के आने तक इसमें ताला बंद रहना चाहिए। संगठन से शिकायत उपसभापति प्रियंका साहू ने बताया किगलत तरीके से मेरे कक्ष में ताला बंद किया गया। यह काम करने से पहले मुझे बताया नहीं गया। इसकी शिकायत संगठन नेताओं से करूंगी। जल्द कराएंगे उपसभापति चुनाव वहीं, इस मामले में महापौर बिहारी लाल का कहना है कि मेरी जानकारी में यह मामला नहीं है, लेकिन कार्यकाल खत्म हो जाने के बावजूद उपसभापति कक्ष खुलने का पार्षद विरोध कर रहे थे। नियमत: उपसभापति को कक्ष खाली कर देना चाहिए था। उपसभापति पद को लेकर शुरू हुए विवाद को देखते हुए महापौर बिहारी लाल आर्य ने जल्द ही उपसभापति पद के चुनाव कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यस्तताओं के चलते चुनाव नहीं कराए जा सका। अब यह चुनाव जल्द कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 07:05 IST
Jhansi: उपसभापति कक्ष की गायब चाबी से छिड़ा राजनीतिक घमासान, महापौर ने झाड़ा पल्ला, दो खेमों में बंटे पार्षद #CityStates #Jhansi #MunicipalCorporation #DeputyChairman #Politics #Mayor #Councilor #Action #Bjp #SubahSamachar
