Jhansi: पांच माह में बिना टिकट के पकड़े तीन लाख से अधिक यात्री, वसूला करीब 22 करोड़ जुर्माना

रेल मंडल ने बिना टिकट अनाधिकृत रूप से ट्रेन में यात्रा करने वाले तथा बिना लगेज टिकट और गंदगी और धुम्रपान करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मंडल के वाणिज्य विभाग ने नियमित रूप से टिकट चेकिंग अभियान अगस्त माह में 57242 प्रकरण पकडे। जिनसे 3.60 करोड़ का आय अर्जन हुआ। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 376 फीसदी अधिक है। वाणिज्य विभाग ने अप्रैल से अगस्त माह में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। कुल 3.11 लाख अनाधिकृत यात्री पकड़े गए। इनसे 21.90 करोड़ रुपए का रेल राजस्व अर्जन किया गया I यह धनराशि पिछले वर्ष की तुलना मे 32.24 फीसदी अधिक है। मंडल के सभी स्टेशनों, ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ ने मुस्तैदी के साथ कार्य कर निर्धारित लक्ष्य से अधिक का आंकड़ा प्राप्त किया है। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि बिना टिकट अनाधिकृत यात्रा करने वाले लोग अपने सहयात्रियों के लिए असुविधा खड़ी करते हैं। इसके साथ ही रेल राजस्व को भी नुकसान पहुंचाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह घातक होता है। हमारी सभी यात्रियों से अपील है कि अधिकृत व्यक्ति से टिकट लेकर ही यात्रा करें। रेल के सुगम संचालन में सहयोग दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: पांच माह में बिना टिकट के पकड़े तीन लाख से अधिक यात्री, वसूला करीब 22 करोड़ जुर्माना #CityStates #Jhansi #PassengerCaughtWithoutTicket #VeeranganaLaxmibaiRailwayStation #JhansiRailNews #SubahSamachar