Jhansi: प्रसव के बाद जच्चा की मौत, बच्चा बताया जा रहा स्वस्थ, 105 किलो था महिला का वजन
ललितपुर के तालबेहट के रहने वाले इमरान की पत्नी नाहिद (34) गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसे 18 जनवरी को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। इसके अगले दिन नाहिद ने ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन, इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल ऊपर जाने की वजह से वह कोमा में चली गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के जीजा मोहम्मद इस्तियार ने बताया कि नाहिद का वजन 105 किलोग्राम था। उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। यह उसका पहला प्रसव था। हालांकि, बच्चा एकदम स्वस्थ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 18:48 IST
Jhansi: प्रसव के बाद जच्चा की मौत, बच्चा बताया जा रहा स्वस्थ, 105 किलो था महिला का वजन #CityStates #Jhansi #JhansiNews #JhansiTodayNews #JhansiHindiNews #SubahSamachar