Jhansi: दो बच्चों की मां को हुआ इश्क, पति के शादीशुदा दोस्त के साथ फरार, 14 साल पहले हुई थी शादी

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो बच्चों की मां को उसके पति के दोस्त के साथ प्रेम हो गया और मौका देखकर दोनों भाग निकले। दोस्त का घर पर अक्सर आना जाना लगा रहता था। पति बस ड्राइवर है जो दिन में बस चलाने के लिए घर से निकल जाता है। ऐसे में पत्नी का उसके दोस्त के साथ मेलजोल बढ़ गया। धीरे-धीरे यह सिलसिला बढ़ता चला गया और दोनों में प्रेम हो गया। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजकर वह बस चलाने निकल जाता था। उसके किराए के मकान पर दोस्त का आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसके दोस्त ने पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और मौका पाकर उसको अपने साथ लेकर भाग गया। प्रेमी भी शादीशुदा है। उसके दो बेटे हैं इसमें एक छोटे बेटे को अपने साथ ले गई। जबकि एक बेटा विकलांग है जिसको वह घर पर ही छोड़ गई है। जिसका रो-रो कर बुरा हाल है। वह बस पर घर से बाहर था तभी उसके पास गांव के ही लड़के का फोन आया और इस मामले की जानकारी दी। पत्नी घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित घर पर रखा 50 हजार कैश भी ले गई है। पीड़ित पति ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: दो बच्चों की मां को हुआ इश्क, पति के शादीशुदा दोस्त के साथ फरार, 14 साल पहले हुई थी शादी #CityStates #Jhansi #MotherOfTwoChildrenFellInLove #WifeAbscondedWithLover #JhansiPolice #WifeFledInJhansi #SubahSamachar