Jhansi: मुठभेड़ में पकड़े हत्यारोपी, शराब पीने के दौरान विवाद होने पर बिजली के तार से घोंट दिया था गला
पंचवटी कॉलोनी स्थित अंजनी माता मंदिर के पास रहने वाले रमेश प्रजापति की हत्या मामले में वांछित विनोद यादव एवं सचेंद्र यादव निवासी निवाड़ी रविवार देर-रात पुलिस मुठभेड़ में पांव में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों ही बदमाश 25-25 हजार के इनामिया बदमाश हैं। उनका मुख्य साथी जितेंद्र यादव फरार हो गया। दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को घर में दारू पार्टी के दौरान रमेश प्रजापति की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी की तहरीर पर कोतवाली में जितेंद्र यादव, विनोद यादव एवं सचेंद्र यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस उनको तीन दिनों से तलाश रही थी। रविवार रात बदमाशों के नगरिया कुआं से हाइवे के रास्ते में होने की सूचना मिली। कोतवाल राजेश पाल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों की ओर से फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पांव में गोली लग गई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विनोद एवं सचेंद्र बताया। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली, सकरार समेत मध्य प्रदेश के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। मामले की जानकारी देतीं एसपी सिटी प्रीति सिंह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 05:38 IST
Jhansi: मुठभेड़ में पकड़े हत्यारोपी, शराब पीने के दौरान विवाद होने पर बिजली के तार से घोंट दिया था गला #CityStates #Jhansi #Alcohol #Dispute #Murder #Crime #Ramesh #SubahSamachar
