UP: पूर्व प्रधान ने किया प्रेमिका का कत्ल...लाश के किए 7 टुकड़े, बोरी में भरकर फेंके; इसलिए की रचना की हत्या

यूपी के झांसी के टोड़ी फतेहपुर के किशोरपुरा गांव में मिली युवती की सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बुधवार को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके प्रेमी एवं महेबा (टोड़ी फतेहपुर) के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने अपने भतीजे संदीप पटेल और गरौठा निवासी अपने दोस्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार की मदद से की थी। युवती पूर्व ग्राम प्रधान पर शादी करने का दवाब बना रही थी। वह राजी नहीं था। इस वजह से प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव के टुकड़े करके कुएं में फेंक दिए। शिनाख्त मिटाने के लिए सिर और पांव लखेरी नदी में फेंक दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पूर्व प्रधान ने किया प्रेमिका का कत्ल...लाश के किए 7 टुकड़े, बोरी में भरकर फेंके; इसलिए की रचना की हत्या #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiMurder #SubahSamachar