UP: दस साल से साथ थे प्रीति और राम सिंह... प्रेमिका की बेवफाई बनी हत्या की वजह; रिटायर्ड रेलकर्मी का कबूलनामा

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की ब्रह्मनगर कॉलोनी में हुए प्रीति हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह एवं प्रीति दस साल से साथ में रहते थे। आरोपी से पूछताछ एवं प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि राम सिंह प्रीति को लेकर कुछ समय से शक करने लगा था। उसको शक था कि प्रीति के पास में रहने वाले ब्यूटी पार्लर संचालक फौजी से रिश्ते हैं। दोनों में नोकझोंक होती थी। आरोपी राम सिंह ने स्वीकार किया है कि उसे प्रीति के चरित्र पर शक था। 8 जनवरी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव नष्ट करने के लिए दो क्विंटल लकड़ियां खरीदकर लाया। अपने बेटे नितिन से एक बड़ा लोहे का बक्सा मंगवाकर उसके अंदर रखकर शव को जला दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दस साल से साथ थे प्रीति और राम सिंह... प्रेमिका की बेवफाई बनी हत्या की वजह; रिटायर्ड रेलकर्मी का कबूलनामा #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiMurder #GirlfriendMurder #SubahSamachar