Jhansi: ट्रेन के शौचालय टैंक पर पड़ा मिला नवजात का भ्रूण, शव बरामद कर जीआरपी छानबीन में जुटी

साबरमती एक्सप्रेस में भ्रूण का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव शौचालय के टैंक पर पड़ा था। अहमदाबाद से चलकर वाराणसी जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19167) के एम-1 कोच के शौचालय के टैंक पर शिशु का भ्रूण पड़ा था। इस पर यात्रियों की नजर पड़ी तो उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी। देर शाम ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी प्रभारी बृजेंद्र कुमार ने भ्रूण को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि भ्रूण किसने, किस स्टेशन पर रखा, इसकी छानबीन कराई जाएगी। भ्रूण शौचालय के अंदर किसी ने डाला होता तो वह फंस जाता और यात्रियों की निगाह में आ जाता। लेकिन, शव शौचालय के नीचे बने टैंक के ऊपर पड़ा था। टैंक के ऊपर शव कैसे पहुंचा या रखा गया, इसकी छानबीन की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: ट्रेन के शौचालय टैंक पर पड़ा मिला नवजात का भ्रूण, शव बरामद कर जीआरपी छानबीन में जुटी #CityStates #Jhansi #NewbornFetusInTrain #JhansiGrpNews #JhansiGrp #JhansiRailwayNews #JhansiTrainNews #SubahSamachar