Jhansi: अब गांवों में भी सहेजी जाएगी बारिश की एक-एक बूंद, लघु सिंचाई विभाग कर रहा तैयारी

अब गांवों में भी बारिश की एक-एक बूंद सहेजने की तैयारी लघु सिंचाई विभाग कर रहा है। गांवों के 127 सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है। वर्षा जल का संरक्षण अब ग्राम समाज के भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालयों को भी इस दायरे में लिया गया है। अब इन इमारतों में जल संरक्षण सिस्टम लगाने की तैयारी है। ये सिस्टम उन्हीं सरकारी भवनों में लगाया जाएगा जो डार्क एरिया होंगे। लघु सिंचाई विभाग के मानवेंद्र सिंह ने उन ब्लॉकों भवनों को चयनित किया है, जो डार्क एरिया में हैं। गुरसराय और बबीना में भूजल स्तर की स्थिति काफी खराब है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: अब गांवों में भी सहेजी जाएगी बारिश की एक-एक बूंद, लघु सिंचाई विभाग कर रहा तैयारी #CityStates #Jhansi #RainWaterConservation #JhansiMinorIrrigationDepartment #RainWaterHarvestingSystem #SubahSamachar