Jhansi: दीवार गिरने से चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर
मऊरानीपुर विकासखंड बंगरा के थाना क्षेत्र उल्दन अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरौनी में रविवार रात्रि में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें गांव के ही कारस देव मंदिर के बगल में बने मकान की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत एवं दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। मंदिर पर चल रहे अनुष्ठान (दरबार) के दौरान रात्रि में करीब 11:30 बजे मंदिर के परिसरके बगल में बने दो मंजिला भवन के ढहने से परिसर में बैठे श्रद्धालुओं के ऊपर अचानक दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए। आनन-फानन ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से तीनों को निकाला गया और मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, गंभीर स्थिति होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया गया। सुरेश कुमार पुत्र सोनी लाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया एवं गजराज पुत्र जुगल, भगवान दास पुत्र कल्लू अहिरवार की गंभीर स्थिति बनी हुई है। जानकारी लगते ही तहसीलदार मऊरानीपुर एवं प्रभारी निरीक्षक उल्दन दिनेश कुरील व चौकी इंचार्ज बंगरा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:36 IST
Jhansi: दीवार गिरने से चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर #CityStates #Jhansi #DeathByWall #DeathByBeingCrushed #JhansiDeath #SubahSamachar