Jhansi: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़, स्टेशन पर अलर्ट हुई आरपीएफ

इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा। उड़ान रद होने से परेशान यात्री अब ट्रेनों का विकल्प तलाश रहे हैं। इस वजह से पिछले पांच दिनों से दिल्ली, मुंबई, भोपाल एवं बंगलूरू की ओर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण को लेकर मारा-मारी मची हुई है। इसको देखते हुए रेलवे ने भी अलर्ट जारी किया है। आरपीएफ को मुस्तैद कर दिया गया है। आरपीएफ को इन आकास्मिक परिस्थितियों में देखते हुए जांच व्यवस्था तगड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ पर नजर रख रही आरपीएफ रेल अफसरों का कहना है कि फ्लाइट न मिलने से लोग ट्रेनों के जरिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई प्रीमियम ट्रेनों में आरक्षण को लेकर मारा-मारी मचने लगी है। अधिकांश समय खाली चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में पर्याप्त यात्री दिखाई पड़े। भोपाल एवं ग्वालियर के रास्ते चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ है। ग्वालियर एवं भोपाल से इंडिगो के विमान नियमित तौर पर नहीं उड़ पा रहे हैं। इसका असर इन स्टेशनों से होकर आने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी बिरजेंद्र कुमार के मुताबिक रविवार को खास तौर से मुंबई और दिल्ली रूट की गाड़ियों की जांच की गई। भीड़-भाड़ पर भी नजर रखी जा रही है। वीआईपी कोटे की बढ़ गई मांग इंडिगो उड़ान रद्द होने से जिन हवाई अड्डों में रेलवे स्टेशन हैं वहां वीआईपी कोटे की मांग भी बढ़ गई। झांसी मंडल रेलवे के ग्वालियर में हवाई अड्डा होने से यात्री ग्वालियर पहुंचने के बाद मुंबई और बंगलूरू के लिए ट्रेन में कंफर्म टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं। वेटिंग टिकट लेकर वीआईपी कोटे की मांग कर रहे हैं। इसके लिए रेल अफसरों के फोन पूरे दिन घनघनाते रहते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़, स्टेशन पर अलर्ट हुई आरपीएफ #CityStates #Jhansi #JhansiTrainsOvercrowded #IndigoFlightsCancelled #SubahSamachar