Jhansi: रेलवे हॉस्पिटल में हॉर्स रेसिंग से मरीजों में दहशत, एक्स पर वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग
रेलवे अस्पताल में दो घोड़े की चहलकदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं घोड़ों को देख मरीजों में दहशत फैल गई। लोगों ने अपने-अपने दरवाजे बंद कर लिए। वीडियो दो दिन पहले 29 अगस्त का बताया जा रहा है। अस्पताल में किसी मरीज के परिजन ने इसका वीडियो बना लिया है। वीडियो में यही भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वार्ड में घोड़े घूम रहे हैं। किसी को भी हानि पहुंचा सकते हैं। रेलवे अस्पताल का यह हाल है। यह रेलवे अस्पताल कम पशु अस्पताल ज्यादा दिख रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है। इस वीडियो को एक्स पर भी शेयर किया गया और इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई है। एक्स पर रोहित नाम के शख्स ने लिखा है कृपया करके हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट इस पर कड़े एक्शन लें, क्योंकि अस्पताल में गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु, बच्चे, बूढ़े, और कर्मचारी नियमित आवागमन कर रहे हैं, ये आवारा पशु किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है यह प्रशासन की बहुत ही निंदनीय देख-रेख है।लेकिन इस मामले में एक्स पर ही रेलवे प्रशासन का बड़ा ही अजीबोगरीब बयान आया है लिखा है कि मंडल चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था हेतु फाइल प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही कैटल कैचर हेतु रेलिंग लगाई जाने का प्रस्ताव प्रेषित है। इस मामले में जब रेलवे पीआरओ मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया ऐसी घटना दोबारा ना हो ध्यान रखा जाएगा, व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएगी। देखें वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:04 IST
Jhansi: रेलवे हॉस्पिटल में हॉर्स रेसिंग से मरीजों में दहशत, एक्स पर वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग #CityStates #Jhansi #JhansiRailwayHospital #HorsesInRailwayHospital #TerrorOfHorsesInHospital #JhansiRailwayAdministration #SubahSamachar