Jhansi: पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा...दो पारी में हल करेंगे पांच प्रश्नपत्र, 520 विद्यार्थी होंगे शामिल

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क 2024-25 की परीक्षा का पूरा प्रारूप बदल दिया है। खास बात यह कि दो पारियों में होने वाली डेढ़-डेढ़ घंटे की परीक्षा में पांच प्रश्न-पत्र होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। यह जानकारी एकेडमिक डायरेक्टर प्रो. एसपी सिंह ने दी। पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं विवि 26 अक्तूबर से परीक्षा भवन में कराएगा। पीएचडी कोर्स वर्क का समय पूरा करने वाले 520 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद गाइड नियुक्त होगा और फिर पीएचडी शुरू होगी। निदेशक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि अभी तक पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा में सिर्फ दो ही पेपर होते थे, मगर इस बार ऐसा नहीं होगा। दोनों पारियों की परीक्षा में पांच पेपर होंगे। पहली पारी सुबह 11.:30 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी, इसमें तीन पेपर शोध के विषय को लेकर होंगे। प्रत्येक पेपर में 30-30 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन से शाम चाढ़े चार बजे तक होगी। चौथा प्रश्न-पत्र रिसर्च मेथडोलॉजी का होगा और 25 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। पांचवां प्रश्न-पत्र आईसीटी, रिसोर्स एंड लाइब्रेरी से संबंधित होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। कुछ परीक्षार्थियों ने बीयू प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर दीपोत्सव और फिर छठ पूजा के चलते परीक्षा नवंबर के पहले सप्ताह में कराने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 11:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा...दो पारी में हल करेंगे पांच प्रश्नपत्र, 520 विद्यार्थी होंगे शामिल #CityStates #Jhansi #JhansiBuNews #JhansiPhdExamNews #BuPhdExamNews #BundelkhandUniversityNews #SubahSamachar