Jhansi: पुलिस ने दो स्थानों पर की छापामार कार्रवाई, 19 जुआरियों को पकड़ा
कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानाें पर जुआ के फड़ चलने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान 19 जुआरियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना मिलने पर अंजनी माता मंदिर के पास नगरिया कुआं तिराहे पर छापा मारा। मौके से पवन गुप्ता निवासी लक्ष्मणगंज नरिया बाजार, दिलीप सोनी निवासी गोलाकुआं उन्नाव गेट बाहर, जितेंद्र गुप्ता निवासी बंग्लाघाट, महेन्द्र गुप्ता निवासी बड़ागांव गेट बाहर, दिनेश चौधरी निवासी शमशानघाट उन्नाव गेट बाहर, श्यामसुंदर गुप्ता निवासी बंग्लाघाट, सोनू चौधरी निवासी पुरानी नझाई गोलाकुआं व विजय वर्मा निवासी बड़ाबाजार थाना कोतवाली को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर सभी के पास से 4100 रुपये नगद व फड़ से 39500 रुपये बरामद किए गए। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मोहल्ला वृंदावन कालोनी पंचवटी उन्नाव गेट बाहर में महाजन किराना दुकान के सामने गली में जुआ चलने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके से 11 जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि जीतू रायकवार निवासी वृंदावन कालोनी पंचवटी, सतेंद्र शिवहरे निवासी शिव परिवार कालोनी, साेनू निवासी पंचवटी, विशाल महाजन निवासी शिवाजी नगर नवाबाद, जगत नारायण राय निवासी पंचवटी उन्नाव गेट बाहर, रामसेवक निवासी वर्मा कालोनी पंचवटी, महीपत राय निवासी वृंदावन कालोनी, सहीपत राय निवासी वृंदावन कालोनी, रविंद्र राय निवासी पंचवटी, अनिल राय व उमाशंकर निवासी पंचवटी उन्नाव गेट बाहर पकड़े गए हैं। जुए के फड़ से 42010 रुपये व तलाशी में 7150 रुपये बरामद हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:34 IST
Jhansi: पुलिस ने दो स्थानों पर की छापामार कार्रवाई, 19 जुआरियों को पकड़ा #CityStates #Jhansi #ActionAgainstGamblers #JhansiCrime #JhansiPolice #KotwaliPolice #SubahSamachar
