Jhansi: रेलवे वर्कशाॅप के अफसर बने ठेकेदार, फर्म की शिकायत पर मुख्य कारखाना प्रबंधक ने दिए जांच के आदेश
वैगन मरम्मत रेल कारखाना के कुछ अफसर व कर्मचारी बड़ी ठेके कम्पनी से पेटी कॉट्रेंक्ट पर काम लेकर दोगुना मुनाफा कर रहे हैं। अफसरों की मिलीभगत से चल रहे पिछले लम्बे समय से इस कार्य का खुलासा पिछले दिनों मजदूरों ने सीडब्ल्यूएम से शिकायत कर किया है। आरोप लगाया है कि वर्कशॉप के अफसर जबरन उनसे काम कराते हैं, आपत्ति जताने पर मारपीट कर नौकरी से हटवाने की धमकी देते हैं। सीडब्लयूएम अजय कुमार श्रीवास्तव के मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इसकी जांच के आदेश जारी कर दिए है। रेलवे वर्कशॉप में हैदराबाद की कम्पनी वैगन में पेटिंग का कार्य करवाती है। पेटिंग शॉप के अफसर व कर्मचारी किसी अन्य के नाम पर पेटी कॉट्रेंक्ट पर काम लेकर उनके मजदूरों से जबरन काम कराते हैं। मना करने पर अभद्रता व मारपीट तक की जाती है। इससे परेशान लेवर कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। फर्म ने पूरे प्रकरण की सूचना मुख्य कारखाना प्रबंधक को देते हुए शिकायत पर कार्रवाई की मांग की है। मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:44 IST
Jhansi: रेलवे वर्कशाॅप के अफसर बने ठेकेदार, फर्म की शिकायत पर मुख्य कारखाना प्रबंधक ने दिए जांच के आदेश #CityStates #Jhansi #OfficersOfJhansiRailwayWorkshop #ComplaintsAgainstOfficersOfRailwayWorkshop #JhansiRailNews #SubahSamachar