Jhansi: हवाई यात्रा से 50 कर्मियों को सैर कराएगा रेलवे, 25 तक मांगे आवेदन, इनको मिलेगी वरीयता

मंडल रेलवे में तैनात 45 साल या फिर उससे अधिक उम्र के रेलकर्मियों को इस बार रेल प्रशासन सिक्किम, गंगटोक, दार्जिलिंग एवं नाथूला के अलावा उसके आस-पास के स्थलों की सैर कराएगा। 50 कर्मचारियों के टूर में शामिल रेलकर्मियों को एक तरफ की हवाई यात्रा के किराए का भुगतान करना होगा। इस संबंध में डीएसबीएफ कमेटी ने 25 सितम्बर तक रेलकर्मियों से आवेदन मांगे हैं। मंडल रेल प्रशासन हर साल कर्मचारी हित निधि की धनराशि से मंडल में तैनात 50 रेलकर्मियों को देश के अलग-अलग पर्यटकों स्थलों की सैर कराता है। माह नवम्बर 2025 में भेजे जाने वाले टूर को लेकर पिछले दिनों हुई मंडल कर्मचारी हित निधि कमेटी की बैठक के बाद ।नवम्बर 2025 में टूर को सिक्किम, गंगटोक, दार्जिलिंग, नाथूला एवं उसके आस-पास के स्थलों पर भ्रमण के लिए भेजा जाएगा टूर में वहीं कर्मचारी भेजे जाएंगे, जो मंडल रेलवे में कार्यरत है एवं उनकी उम्र 45 या फिर उससे ज्यादा होगी। हालांकि ज्यादा उम्र के रेलकर्मियों को वरीयता के आधार पर टूर में शामिल किया जाएगा। टूर में शामिल होने वाले रेलकर्मियों को एक तरफ का हवाई यात्रा किराया करीब 7500 रुपए टूर जाने से 20 दिन पहले कर्मचारी हित निधि खाते में ऑन लाइन या फिर चेक के माध्यम से देना होगा। इन रेलकर्मियों का होगा चयन टूर पर जाने वाले रेलकर्मियों में ऐसे कर्मचारी जो सेवानिवृत होने की कगार पर है, उन्हें पहले वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे कर्मचारी जो पहले कभी एक बार टूर पैकेज में शामिल हो चुके हैं, उन्हे पुन: टूर में शामिल नहीं किया जाएगा। टूर में शामिल कर्मचारी के न जाने पर प्रतीक्षा सूची से वरीयता के अनुसार अगले क्रम के कर्मचारी को टूर में शामिल किया जाएगा। टूर में जाने वाले कर्मचारियों को आवेदन के साथ रेल चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 06:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: हवाई यात्रा से 50 कर्मियों को सैर कराएगा रेलवे, 25 तक मांगे आवेदन, इनको मिलेगी वरीयता #CityStates #Jhansi #JhansiRailwayNews #RailwayWorkersWillGoOnATrip #RailwayWorkersWillTravelByAir #SubahSamachar