वो सना से बनी सोहेल: ऑपरेशन के बाद किसी और पर फना हुई सोनल, कभी साथ बिताए थे दिन-रात
झांसी में दो लड़कियों को आपस में प्रेम हो गया। इनमें से एक अपना जेंडर चेंज करा कर पुरुष बन गई लेकिन बाद में लड़की ने उसे धोखा दे दिया। मामला कोर्ट पहुंचा। न्यायालय के एनबीडब्ल्यू जारी करने के बाद 2 दिन पहले बबीना पुलिस ने लड़की को कोर्ट के सामने हाजिर कर दिया। शुक्रवार को कोर्ट ने उसे जमानत दे दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 15:21 IST
वो सना से बनी सोहेल: ऑपरेशन के बाद किसी और पर फना हुई सोनल, कभी साथ बिताए थे दिन-रात #CityStates #Jhansi #LiveInRelationship #Lci1 #SubahSamachar