Jhansi: स्क्रैप चोरी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी के साथ गिरफ्तार
बृहस्पतिवार आधी रात के बाद पुलिस मुठभेड़ में चोरी के मामले में वांछित बदमाश शहंशाह निवासी कपूर टेकरी पांव में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी जावेद निवासी भट्टा गांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी हुआ स्क्रैप समेत तमंचा एवं कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक कुछ माह पहले कोतवाली इलाके में एक स्क्रैप कारोबारी के घर चोरी हुई थी। पुलिस इन बदमाशों को तलाश रही थी। बृहस्पतिवार देर-रात दो बदमाशों के बाइक से मुस्तरा रोड पर मौजूद होने की सूचना मिली थी। कोतवाली प्रभारी राजेश पाल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली एक बदमाश के पांव में जा लगी। उसने पूछताछ में अपना नाम शहंशाह बताया। वह चोरी समेत अन्य कई मामलोें में वांछित था। उसका साथ पकड़ा गया जावेद भी शातिर बदमाश है। इन दोनों के खिलाफ कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ की सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह समेत अन्य पुलिस अफसर भी पहुंच गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:07 IST
Jhansi: स्क्रैप चोरी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी के साथ गिरफ्तार #CityStates #Jhansi #ScrapTheftAccusedInjured #JhansiPoliceEncounter #JhansiCrimeNews #ThiefCaughtInEncounterInJhansi #SubahSamachar