झांसी: दो सुपरवाइजर और 67 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त, बिलिंग में अनियमितता मिलने पर हुई कार्रवाई

उपभोक्ताओं को बिजली के बिल ठीक से मुहैया न कराने के मामले में दो सुपरवाइजर समेत 67 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त कर दी गई है। मुख्य अभियंता के निर्देश पर कंपनी की ओर से यह कार्रवाई की गई। घर-घर जाकर बिजली का बिल उपभोक्ताओं को देने की व्यवस्था मीटर रीडरों के हाथों सौंपी गई है। कोलकाता की आउटसोर्स कंपनी टीडीएस के माध्यम से यह कार्य चल रहा है। कुछ उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि उन्हें सही बिल नहीं दिए जा रहे हैं, या फिर समय से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे। मुख्य अभियंता केपी खान ने इसकी समीक्षा की तो पाया कि एक से चार किलोवाट के घरेलू संयोजन का कार्य संभाल रही एजेंसी की ओर से कुल 5,19,480 उपभोक्ताओं में 4,94,021 को बिल जारी किए गए। केवल 1,95,743 ही बिल ऐसे मिले, जो विभाग के मानक पर खरे उतरे हैं। इससे न उपभोक्ताओं को परेशानी हुई, बल्कि विभाग को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा। 183 मीटर रीडरों को चेतावनी विभाग ने जिम्मेदार मीटर रीडर और सुपरवाइजर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कंपनी ने झांसी मंडल में कार्यरत दो सुपरवाइजर और 67 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त कर दी। साथ ही 183 मीटर रीडरों को चेतावनी जारी की गई है। उरई के 33, ललितपुर के सात, झांसी ग्रामीण के 32 और झांसी शहर के दो मीटर रीडर इसमें शामिल हैं। मंडल में हैं कुल 337 मीटर रीडर झांसी मंडल में घर-घर बिल जारी करने का कार्य 337 मीटर रीडरों के माध्यम से कराया जा रहा है। उरई में 65, ललितपुर में 58, शहर झांसी में 92 और ग्रामीण झांसी में 11 मीटर रीडर कार्य कर रहे थे। अब 67 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त होने के बाद 270 मीटर रीडर ही बचे हैं। झांसी विद्युत वितरण मंडल केमुख्य अभियंताकेपी खान का कहना है कि बिलिंग एजेंसी की ओर से 5.19 लाख बिलों में केवल 1.95 लाख बिल ही मानक पर खरे उतरे। इससे उपभोक्ताओं को गलत बिल मिले और विभाग को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। संबंधित एजेंसी के सुपरवाइजर और मीटर रीडर पर कार्रवाई की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: दो सुपरवाइजर और 67 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त, बिलिंग में अनियमितता मिलने पर हुई कार्रवाई #CityStates #Jhansi #ElectricityDepartment #ServiceTerminated #JhansiDivision #Action #ElectricityBill #Complaint #SubahSamachar