Jhansi: श्रीमद्भागवत कथा में व्यास ने किया सात कोस की परिक्रमा का गायन, गोपाष्टमी का महत्व भी बताया

चिरगांव के ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग में स्थित रायसेनिया बाबा मंदिर पर स्वर्गीय किशोरी शरण दांगी की पांचवीं पुण्य स्मृति के अवसर पर सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा के दौरान भागवत आचार्य पंडित रमाकांत व्यास ने कथा वृंदावन की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि वृंदावन वह दिव्य धाम है, जहां कण-कण में कृष्ण का वास है। और जहां की रज, वायु, कदंब और यमुना स्वयं मोक्षदायिनी हैं। कथाव्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की गौचरण लीला का मार्मिक वर्णन किया, जिसमें कान्हा ग्वाल-सखाओं संग गो-सेवा, वन-भ्रमण और प्रकृति-संरक्षण का संदेश देते हैं। साथ ही गोपाष्टमी का महत्व बताते हुए कहा कि इसी दिन बाल कृष्ण को गोचारण का अधिकार मिला था, इसलिए यह पर्व गो-पूजन, गाय-सेवा और धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 04:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: श्रीमद्भागवत कथा में व्यास ने किया सात कोस की परिक्रमा का गायन, गोपाष्टमी का महत्व भी बताया #CityStates #Jhansi #JhansiShrimadBhagwatKatha #TheStoryOfTheSevenKosCircumambulation #SubahSamachar