झांसी: देवरानी-जेठानी ने 82 साल की बुजुर्ग सास को डंडों से पीटा, जमीन के कागज पर अंगूठा लगाने से किया था मना
सीपरी बाजार के पेलगुवा गांव में रिश्तों को तार-तार करने की बात सामने आई है। यहां जमीन के कागज पर अंगूठा लगाने से मना करने पर नाराज देवरानी-जेठानी ने मिलकर 82 साल की बुजुर्ग सास की डंडों से निर्मम पिटाई कर डाली। पिटाई से सास का हाथ टूट गया। टूटे हाथ के साथ कराहती हुई वह सीपरी बाजार थाने जा पहुंचीं। सीओ को सामने देख वह बिलख उठीं। बुजुर्ग सास की तहरीर पर सीपरी बाजार पुलिस ने दो बहुओं समेत छोटे बेटे संतलाल यादव के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। 20 साल पहले पति की हो चुकी है मौत पेलगुवा गांव निवासी मन्नू देवी ने पुलिस को बताया कि पति मुलायम की करीब 20 साल पहले मौत हो गई। बेटों को उनके हिस्से की चार-चार बीघा जमीन मिल चुकी है। उनके पास भी चार बीघा जमीन है। यह जमीन छोटा बेटा संतराम, उसकी पत्नी कुंती एवं बड़ी बहू राममूर्ति हथियाना चाहती हैं। अक्सर ये लोग वृद्धा की पिटाई करते हैं। 6 नवंबर को छोटी बहू कुंती ने जमीन को अपने नाम कराने के लिए कागज पर अंगूठा लगाने को कहा। इस पर उन्होंने इन्कार कर दिया। बेटे को लेकर पहुंची थाने मन्नू देवी के मुताबिक, छोटी बहू नाराज हो गई। उसने अपनी जेठानी राममूर्ति को बुला लिया। दोनों ने मिलकर उसे डंडों से पीटा। कुंती ने उसे कई थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए, जिससे उसकी जान बच सकी। पिटाई की वजह से उनका एक हाथ नहीं उठ रहा है। छोटा बेटा संतलाल भी धमका रहा है। शुक्रवार को बड़े बेटे मंगल के आने पर वह उसके साथ किसी तरह कराहते हुए थाने पहुंची। पुलिस के सामनेवृद्धा बिलख उठीं सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम किसी मामले की जांच के लिए थाने पहुंचे थे। उनको सामने देख वृद्धा बिलख उठीं। उनसे न्याय की गुहार लगाते हुए दोनों बहुओं से बचाने की गुहार लगाई। सीओ सिटी के मुताबिक, बुजुर्ग की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की छानबीन कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 06:56 IST
झांसी: देवरानी-जेठानी ने 82 साल की बुजुर्ग सास को डंडों से पीटा, जमीन के कागज पर अंगूठा लगाने से किया था मना #CityStates #Jhansi #Sister-in-law #Mother-in-law #Crime #Beating #SubahSamachar
