Jhansi: शादी के छह माह बाद युवक फांसी के फंदे पर झूला...मौत, पिता के साथ ससुराल से घर आकर उठाया घातक कदम
शादी के छह माह बाद परिवार के एकलौते बेटे का शव बृहस्पतिवार किचिन के रोशनदान में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पत्नी के मायके में चल रहे कार्यक्रम में वह पिता के साथ शामिल हुआ था। जहां से वापस आने के बाद उसने घातक कदम उठाया। पिता ने बताया कि बहू के मायके में बेटे व उसे गाली दी गई थी। इसके बाद से बेटा परेशान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरुआसागर में रहने वाले शिवचरण अहिरवार के बेटे विकास अहिरवार(21) गुजरात की फैक्ट्री में काम करता था। पिता शिवचरण ने बताया कि 6 माह पहले विकास की शादी मध्य प्रदेश के चुरारा गांव में रहने वाली भारती के साथ हुई थी। बहू के घर पर पारिवारिक कार्यक्रम होने के कारण 5 दिन पहले वह बेटा-बहू के साथ वहां शामिल होने गए थे। वहां पर बहू के एक रिश्तेदार ने उसे व बेटे से अभद्रता कर गाली देने लगा। विवाद होने पर वह बेटे के साथ वापस घर बरुआसागर लौट आए। शिवचरण ने बताया कि वह दो दिन पहले बेटी को साथ लेकर पैतृक गांव हीरापुरा जिला निवाड़ी गया था। घर पर बेटा विकास, पत्नी राजकुमारी व बड़ी बेटी पूनम घर पर थे। रात में सभी लोगों खाना खाकर सो गए। बृहस्पतिवार सुबह पूनम जागी तो देखा विकास का शव किचिन के रोशनदान में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह देख पूनम की चीख निकल पड़ी और मां के साथ मिलकर पूनम ने भाई के शव को फांसी से नीचे उतारा। इधर चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोगों के अलावा पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन बेटे को मेडिकल काॅलेज लेकर पहुुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं विकास की मौत पर पत्नी भारती मायके वालों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। जहां उसने कहा कि मायके में पति व ससुर के साथ कोई गाली व अपमानित नहीं किया गया। शादी के बाद सब-कुछ ठीक चल रहा था। थानाध्यक्ष बरुआसार राहुल राठौर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:52 IST
Jhansi: शादी के छह माह बाद युवक फांसी के फंदे पर झूला...मौत, पिता के साथ ससुराल से घर आकर उठाया घातक कदम #CityStates #Jhansi #Suicide #Crime #SuicideAfterMarriage #SubahSamachar
