सपा सुप्रीमो अखिलेश की टिप्पणी से पुलिस महकमे में मची खलबली: वायरल हो रहा बयान, एक पुलिस अफसर पर साधा निशाना

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान ने झांसी में हलचल मचा दी। सपा सुप्रीमो ने अपने बयान में बिना नाम लिए एक पुलिस अफसर पर निशाना साधा। पूर्व विधायक दीपनारायण यादव का बचाव करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के पूर्व विधायक दीपक यादव पर 32 हजार की डकैती का मुकदमा लगवा रहे हैं। वही पुलिस अधिकारी, स्क्रैप माफिया अधिकारी है वहां पर। वह भ्रष्ट अधिकारी है। वह जब नोएडा से गया था, तब वहां खुशी मनी थी। किसी से जानकारी कर लीजिए आप। ये वही है जिन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी को कन्नौज में हरवाया था। सजातीय लोग ऊपर से नीचे तक बैठे हुए है। अखिलेश का यह बयान रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। तमाम लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर किया। पुलिस महकमे में सबसे अधिक इस बयान की चर्चा रही। लोग कई पुलिस अफसरों के नाम की अटकलें लगाते रहे, इसमें कई नाम लिए गए। पूर्व विधायक दीपनारायण के खिलाफ मोंठ थाने में डकैती, रंगदारी समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में कुछ दिनों पहले ही नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद से पुलिस पूर्व विधायक को तलाशने में जुटी है। कुछ दिनों पहले पुलिस पूर्व विधायक के समर्थक को इस मामले में जेल भी भेज चुकी। पुलिस की इस कार्रवाई के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान ने इसे नया रंग दे दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 02:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सपा सुप्रीमो अखिलेश की टिप्पणी से पुलिस महकमे में मची खलबली: वायरल हो रहा बयान, एक पुलिस अफसर पर साधा निशाना #CityStates #Jhansi #UpPolice #Akhilesh #DeepnarayanSingh #JhansiPolitics #JhansiAdministration #PoliceAction #SubahSamachar