Jhansi: खुलासा करने में फेल थानेदारों को एसएसपी ने चेताया, क्राइम मीटिंग में थानेवार हुई अपराध की समीक्षा

सोमवार को पुलिस लाइन में हुई क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने खुलासा करने में नाकाम थानेदारों को जमकर फटकार लगाई। उनको अल्टीमेटम देते हुए लंबित मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए। लंबित एसआर मामलों की अपराधवार समीक्षा करते हुए इन्हें भी निस्तारित करने को कहा। ठंड के मौसम में चोरी, नकबजनी एवं लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाने को कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने महिला उत्पीड़न, महिला संबंधी अपराधों में निरोधात्मक कार्रवाई करने में लापरवाही न बरतने को कहा। उन्होंने कहा लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई होगी। थानेदारों से विभिन्न अपराधों में लंबित विवेचनाओं की प्रगति भी पूछी। जिन थानों में विवेचनाएं लंबित हैं, नियत समय में उसे पूरा कराने को कहा। इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए थानेवारों से अभियान चलाने को कहा। थाना प्रभारियों को हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की निगरानी के साथ ही उनके भौतिक सत्यापन के भी निर्देश दिए। थाना स्तर पर लंबित चरित्र सत्यापन भी निस्तारित करने को कहा। इस दौरान एसपी सिटी प्रीति सिंह समेत सभी क्षेत्राधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: खुलासा करने में फेल थानेदारों को एसएसपी ने चेताया, क्राइम मीटिंग में थानेवार हुई अपराध की समीक्षा #CityStates #Jhansi #JhansiPolice #Review #CrimeMeeting #SubahSamachar