Jhansi: टैंकर ने बीमा कर्मी को कुचला, दर्दनाक हादसे में एजेंट की मौत, घर में पसरा मातम
झांसी- कानपुर हाइवे पर दिगारा के पास पेट्रोल टैंकर ने बीमा कर्मी को कुचल दिया। ऑफिस का काम खत्म करने के बाद वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। तेल टैंकर उनकी बाइक को रौंदते हुए आगे निकल गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रामशरण कुशवाहा (47) पुत्र गणेशीलाल बड़ागांव के बचावली गांव में रहते थे। परिवार में पत्नी समेत दो बेटे पुष्पेंद्र 22 एवं हर्ष है। पुत्री मनीषा का विवाह हो चुका है जबकि दोनों पुत्र अभी अविवाहित हैं। रामशरण भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट थे। रविवार को ऑफिस के काम से झांसी आए थे। कानपुर हाइवे पर दिगारा गांव के पास यमुना हिल्स पेट्रोल पंप के पास वह पेट्रोल भरवाने जा रहे थे तभी हाइवे की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर ने रामशरण की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। के नीचे गिरते ही ट्रक का पिछला पहिया रामशरण के ऊपर से गुरामशरण जर गया। रामशरण ने हेलमेट लगाया हुआ था लेकिन वह भी चकनाचूर हो गया। हादसे में रामशरण की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकाला। बड़ागांव पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 20:52 IST
Jhansi: टैंकर ने बीमा कर्मी को कुचला, दर्दनाक हादसे में एजेंट की मौत, घर में पसरा मातम #CityStates #Jhansi #JhansiNews #JhansiAccident #JhansiPolice #SubahSamachar