Jhansi: पत्रकारिता संस्थान में मनाया गया शिक्षक दिवस, बदलती मीडिया परिदृश्य पर रखे विचार
भास्कर जनसंचार में पत्रकारिता संस्थान में बीए व एमए के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया गया। सभी छात्राओं ने गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के भाव प्रदर्शित किये। इस अवसर पर विभाग के समन्वयक डॉ. कौशल त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षकों की भूमिका और अनुशासन व मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को भी आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है। यह हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि ऐसा माहौल छात्रों को उपलब्ध कराया जाए कि वह नियमित रूप से कक्षाओं की तरफ आकर्षित हो। डॉ. राघवेंद्र ने बदलते मीडिया परिदृश्य में शिक्षकों की जिम्मेदारी पर विचार रखे, वहीं उमेश शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों का सामूहिक प्रयास ही समाज में रचनात्मक पत्रकारिता को दिशा देगा। विद्यार्थियों की ओर से आकाश रॉबर्ट, उत्कर्ष और अन्य साथियों ने अपने विचार रखे। उन्होंने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए और गुरुजनों के मार्गदर्शन को अमूल्य बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ बृजेन्द्र बुधौलिया के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद कुश यादव ने कुशल संचालन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन शोध छात्र देवेंद्र सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:25 IST
Jhansi: पत्रकारिता संस्थान में मनाया गया शिक्षक दिवस, बदलती मीडिया परिदृश्य पर रखे विचार #CityStates #Jhansi #BundelkhandUniversity #BundelkhandUniversityJournalismInstitute #JhansiMediaInstitute #SubahSamachar