Jhansi: लिव-इन में रह रही ब्यूटीशियन की लाश फंदे से लटकी मिली, पति से हो चुका है तलाक

सदर बाजार के भगवंतपुरा मोहल्ला निवासी मीनू प्रजापति (38) को शनिवार शाम फंदे से लाश लटकी मिली। युवती पति से तलाक लेकर काफी समयसे युवक के साथ सहमति संबंध में रह रही थी। प्रेमी भी दो शादी कर चुका है। मीनू उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस वजह से दोनों में विवाद भी होता था। वहीं, युवती के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस सभी से पूछताछ करने के साथ मामले की छानबीन कर रही है। मूल रूप से गुमनावारा निवासी मीनू प्रजापति (38) पुत्री धनीराम नंदनपुरा स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी। उसके जीजा श्रीराम का कहना है कि मीनू का पार्लर में मीनू की करीब आने वाली युवती के भाई इरफान से दोस्ती हो गई थी। मीनू की करीब 13 साल पहले मुरैना में शादी हुई लेकिन कुछ महीने बाद ही उसने तलाक ले लिया। तब से मीनू मायके में रहती थी। पिता ने भगवंतपुरा में घर बनवा दिया था। इरफान अक्सर मीनू से मिलने यहां आता था। दोनों साथ में रहने लगे। इरफान पहले से शादीशुदा था। पहली पत्नी को तलाक देकर डेढ़ साल पहले उसने दूसरी शादी कर ली थी। इधर, मीनू से भी इरफान ने शादी का वादा किया था। शादी न करने से मीनू परेशान रहती थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे जन्माष्टमी के लिए मीनू की बहन पूजा उसे लेने पहुंची। यहां कमरे के अंदर मीनू फंदे से लटकी थी। यह देखकर पूजा की चीख निकल गई। परिवार के लोग भी आ गए। उनका आरोप है कि मीनू की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया। वहीं, सीओ लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है। पूछताछ में मालूम चला कि मीनू और इरफान के बीच करीब 20 साल से संबंध थे। हालांकि अभी सुसाइड की वजह साफ नहीं हुई। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। अंदर से बंद था दरवाजा सबसे पहले पहुंची मीनू की बहन पूजा ने पुलिस को बताया कि कमरा अंदर से बंद था। हालांकि उसे हाथ लगाकर आसानी से खोला भी जा सकता है। मीनू की मौत की खबर मिलने पर इरफान भी पहुंच गया। परिजनों के मुताबिक, पैर जमीन से लगा हुआ था। इसे देखकर यह हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: लिव-इन में रह रही ब्यूटीशियन की लाश फंदे से लटकी मिली, पति से हो चुका है तलाक #CityStates #Jhansi #BeauticianLivingInLive-inRelationshipDies #JhansiBeautician'sBodyFound #JhansiCrimeNews #DivorcedBeauticianDies #SubahSamachar