झांसी: समर्थ पोर्टल हुआ असमर्थ...अब बीयू पहले की तरह ही जमा कराएगा फीस
बुंदेलखंड विवि प्रशासन ने तय किया है कि अब तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की फीस पूर्ववत बीयू की वेबसाइट पर जमा कराई जाएगी। इसकी वजह समर्थ पोर्टल पर फीस जमा का विकल्प न खुलना है। शासन ने बीयू प्रशासन को हर संभव प्रयास कर शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। समर्थ पोर्टल पर ही प्रवेश, फीस जमा कराने और परीक्षा फार्म भरवाने के निर्देश हैं मगर यह तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहा है। इससे कुछ दिन पहले तक यूजी-पीजी की प्रवेश प्रक्रिया चली। यही नहीं, विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हुआ। अब तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की प्रवेश फीस जमा नहीं हो रही है। समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फार्म भरना भी संभव नहीं है। अब तय किया गया है कि छात्र पहले की तरह ही फीस जमा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि यदि यही हालात रहे तो जल्द ही पूर्ववत तरीके से वेबसाइट पर परीक्षा फार्म भरवाने का फैसला लिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर का कहना है कि परीक्षाएं 15 नवंबर से प्रस्तावित हैं। परीक्षा फार्म कैसे भरवाए जाएंगे, यह बताना फिलहाल संभव नहीं है। कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों से पूर्ववत प्रवेश फीस जमा कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 08:09 IST
झांसी: समर्थ पोर्टल हुआ असमर्थ...अब बीयू पहले की तरह ही जमा कराएगा फीस #CityStates #Jhansi #Bu #SamarthPortal #BundelkhandUniversity #Students #SubahSamachar
