Jhansi: आईजीआरएस फीडबैक में 19 विभागों की स्थिति लचर, डीएम ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के निर्देश
कलक्ट्रेट में शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान सीएम डैशबोर्ड में कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार के तहत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना में शून्य, मंडी आय में दो और मंडी आवक में छह अंक प्राप्त करने परडीएम मृदुल चौधरी ने मंडी सचिव बबलू कुमार की क्लास लगाई। उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा आईजीआरएस फीडबैक में 19 विभागों की स्थिति लचर होने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अफसरों के साथ बैठक में कहा कि जिन विभागों में लगातार फीडिंग की जाती है, वहां अधिकारी खुद पोर्टल का निरीक्षण करते हुए फीडिंग कराएं। ताकि सभी मानकों पर अच्छे अंक प्राप्त करते हुए रैंकिंग सुधारी जा सके। अतिरिक्त ऊर्जा के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस उन्नति योजना की समीक्षा कर जनपद में लगी सोलर लाइटों की जांच के आदेश दिए। कहा कि लाइटों का सत्यापन कर देखें कि जल रही हैं या नहीं। अल्पसंख्यक और समाज कल्याण विभाग के तहत पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति, पूर्व दशक छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समीक्षा कर प्रगति पर नाराजगी जताई। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ फिर बैठक कर छात्रवृत्ति फॉर्म अग्रसारित कराने के निर्देश दिए। स्कूल भ्रमण में कायाकल्प के तहत कराए गए कार्य संतोषजनक नहीं मिले। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में संतोषजनक रैंक न मिलने पर डीएम ने सुधार के निर्देश दिए। तहसील स्तर पर भी आईजीआरएस की असंतोषजनक प्रगति पर भी नाराजगी जताई। बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, संयुक्त मजिस्ट्रेट जी अक्षय दीपक, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य, एडीएम वरुण पांडेय, एडीएम नमामि गंगे योगेंद्र कुमार, एडीएम न्याय अरुण कुमार, डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 07:44 IST
Jhansi: आईजीआरएस फीडबैक में 19 विभागों की स्थिति लचर, डीएम ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के निर्देश #CityStates #Jhansi #JhansiIgrsFeedback #JhansiDmMeeting #Jhansi'sConditionInIgrsIsBad #SubahSamachar
