Jhansi: बैठक में नदारद रहे जनपद के माननीय, "दिशा" में नहीं पहुंचे

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की प्रत्येक माह होने वाली बैठक में कोई भी विधायक दिखाई नहीं दिया। बैठक में सांसद के साथ प्रधान परिषद सदस्य ही अधिकारियों के साथ दिखाई दिए। केंद्र सरकार योजनाओं को लेकर हर माह दिशा के तहत समीक्षा की जाती है। इसमें सांसद के साथ-साथ विधायक अपने क्षेत्र के मुख्य बिंदु रखकर अपने सुझावों के साथ अधिकारियों को दिशा दिखाते हैं। ताकि राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाएं बेहतर रूप से आम आदमी तक पहुंच सके। यह बैठक कलेक्टरेट स्थित नवीन सभागार में हुई, जिसमें जिला के चारों विधायक नदारद रहे। लेकिन विधान परिषद सदस्य पूरे समय मौजूद रहे। बताया गया कि गरौठा विधायक अस्वस्थ होने के कारण लखनऊ में थे इसलिए बैठक में नहीं आ सके। जबकि अन्य विधायकों के न आने की वजह स्पष्ट नहीं सो सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 14:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: बैठक में नदारद रहे जनपद के माननीय, "दिशा" में नहीं पहुंचे #CityStates #Jhansi #JhansiMla #JhansiMp #JhansiDishaMeeting #JhansiAdministration #JhansiBjpLeader #SubahSamachar