Jhansi: तीन कॉलोनियां धरातल पर उतरीं, 1500 का पूरा होगा घर का सपना, पंजीकरण और बुकिंग शुरू

झांसी विकास प्राधिकरण की रुंदकरारी की नई टाउनशिप समेत तीन कॉलोनियां धरातल पर उतर गई हैं। इन कॉलोनियों के बसने के बाद लगभग 1500 लोगों का आवास का सपना पूरा होगा। यहां भूखंड से लेकर डुप्लैक्स, फ्लैट तक के पंजीकरण और बुकिंग शुरू हो गई हैं। जेडीए ने नए झांसी के लिए पंजीकरण बृहस्पतिवार से खोल दिए हैं। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि 125 एकड़ में विकसित हो रही इस टाउनशिप में पहले चरण में 1111 भूखंडों की बिक्री की जाएगी। यहां दुर्बल आय वर्ग के 102, एलआईजी के 120, एमएमआईजी के 560, एमआईजी के 225 और दो बड़े व्यावसायिक भूखंड भी शामिल हैं। 1161 रुपये वर्ग फीट की दर से यहां लोग भूखंड ले सकेंगे। 15 नवंबर तक पंजीकरण करने का मौका है। पीताम्बरा रेजीडेंसी भी विकसित इसके अलावा पैरामेडिकल के पास टांकोरी में सनफ्रान एस्टेट के नाम से भी टाउनशिप विकसित हो रही है। बताया गया कि यहां पर 411 भूखंड, डुप्लैक्स आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा जेडीए की पीताम्बरा नगर कॉलोनी के पास ही पीताम्बरा रेजीडेंसी भी विकसित हो रही है। यहां पर भूखंडों से लेकर फ्लैट तक लोग खरीद सकेंगे। ये दोनों कॉलोनियां भी रेरा पंजीकृत हैं। पहले ही दिन 850 से ज्यादा लोगों के फोन घनघनाए जेडीए की नई टाउनशिप के लिए पहले ही दिन 850 से ज्यादा लोगों के फोन जेडीए और एसआईबी के हेल्पलाइन नंबर पर पहुंचे। लोगों ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित की जा रही कॉलोनी के संबंध में पूछताछ की। रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण शुल्क से लेकर आवंटन प्रक्रिया तक की जानकारी ली। नए झांसी में पंजीकरण शुल्क पर भी मिलेगा ऋण रुंदकरारी में जेडीए की ओर से विकसित किए जा रहे नए झांसी में पंजीकरण शुल्क पर भी लोगों के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध है। एसबीआई आवंटन से संबंधित सभी वित्तीय लेनदेन और ऋण के लिए अधिकृत बैंकिंग सहयोगी है। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि जो लोग पंजीकरण शुल्क पर भी ऋण लेना चाहते हैं, वो सहयोगी बैंक से कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: तीन कॉलोनियां धरातल पर उतरीं, 1500 का पूरा होगा घर का सपना, पंजीकरण और बुकिंग शुरू #CityStates #Jhansi #Jda #House #Housing #Plot #GovernmentHouse #SubahSamachar