Jhansi: पोते की मनौती मांगने जा रही महिला की हादसे में मौत, दो घायलों का उपचार जारी
रक्सा थाना के डोंगरी गांव के पास शनिवार शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में बड़ागांव के बराठा गांव निवासी सुखदेवी (43) समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मेडिकल कॉलेज ले जाए गए। रविवार सुबह सुखदेवी ने दम तोड़ दिया। वह पोते के लिए मनौती मांगने मंदिर जा रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस वाहन को तलाश रही है। सुखदेवी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके तीन बेटे हैं। बड़े बेटे संजू की तीन साल पहले शादी हुई थी। बहू के अब तक संतान न होने वह बहुत परेशान रहती थी। अक्सर मन्नत मांगने मंदिर जाती थी। गांव के कुछ लोगों ने बहू के मायके के पास स्थित मंदिर में मनौती मांगने की सलाह दी। यह सुनकर शनिवार शाम सुखदेवी बहू के मायके पठारी गांव के लिए निकली जबकि बेटा-बहू बाइक से चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-रिक्शा से जैसे ही वह लोग डोंगरी गांव के पास पहुंचे, पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में सुखदेवी, मनोहर, संतोष ई-रिक्शा के नीचे दब गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अधिक चोट आने से सुखदेवी ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। अन्य दोनों का उपचार चल रहा है। रक्सा थानाध्यक्ष राहुल राठौर का कहना है कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 06:06 IST
Jhansi: पोते की मनौती मांगने जा रही महिला की हादसे में मौत, दो घायलों का उपचार जारी #CityStates #Jhansi #WomanDiesWhileGoingToPrayForHerGrandson #JhansiRoadAccident #WomanDiesInAccident #AccidentHappenedInJhansiRaksa #SubahSamachar