Jhansi: अन्ना गौवंश से टकराकर सड़क पर गिरी बाइक, हादसे में युवक की मौत, मां बेटी घायल
मऊरानीपुर में सोमवार की शाम झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरियाबेर के पास मोटरसाइकिल सवार अन्ना गौवंश से टकरा गया। जिससे बाइक चालक युवक की मौत हो गई। साथ में बैठी मां बेटी घायल हो गई। कैमाहा थाना हरपालपुर मध्य प्रदेश निवासी नरेश राय उर्फ पप्पू ने बताया कि उसकी बड़ी पुत्री की ससुराल देवरी थाना निवाड़ी मध्य प्रदेश है। पुत्री के घर कार्यक्रम होने पर उसकी छोटी पुत्री आकांक्षा 25 वर्ष उसके यहां गई थी। आज पत्नी रामदेवी 50 वर्ष उसे लेने के लिए देवरी पहुंची। शाम के समय पुत्री का ससुर सोवरन राय उर्फ पप्पू उन्हें छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से कैमाहा आ रहे थे। झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरियाबेर के आगे मऊरानीपुर की ओर सामने अचानक अन्ना जानवर आ गया। जिससे वह टकरा गए। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु मऊरानीपुर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सक रविंद्र गुप्ता ने सोवरन को मृत घोषित कर दिया। रामदेवी व आकांक्षा की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रिफर कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद का वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 21:02 IST
Jhansi: अन्ना गौवंश से टकराकर सड़क पर गिरी बाइक, हादसे में युवक की मौत, मां बेटी घायल #CityStates #Jhansi #RoadAccident #YoungManDied #JhansiRoadAccident #AccidentWithStrayAnimal #SubahSamachar
