Jharkhand: महज 200 रुपये के उधार में दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गिरीडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में महज 200 रुपये के उधार को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 31 अगस्त को मुंड्राडीह गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी दौरान जमालुद्दीन अंसारी के पुत्र अनाउल अंसारी को चाकू मार दिया गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पढ़ें;पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी से प्रेम प्रसंग कर रचाई शादी, शक में कर डाली हत्या; सनकी पति का खौफनाक कांड मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुंड्राडीह गांव निवासी बसीर अंसारी का पुत्र 40 वर्षीय मकसूद अंसारी को अशगंधों के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने महज 200 रुपये की उधारी को लेकर अपने दोस्त की हत्या की। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी मिल रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इधर, मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी सहायता की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: महज 200 रुपये के उधार में दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार #CityStates #Jharkhand #GiridihNews #GiridihLatestNews #GiridihHindiNews #GiridihViralNews #SubahSamachar