Jharkhand: लातेहार और लोहरदगा के जंगलों से होते हुए हाथियों का झुंड रांची की ओर बढ़ा, ग्रामीणों में दहशत

झारखंड में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला राजधानी रांची से सामने आया है, जहां 25 हाथियों का एक बड़ा झुंड लातेहार और लोहरदगा के जंगलों से होते हुए रांची की ओर बढ़ रहा है। यह झुंड बेड़ो, मांडर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में नजर आया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने कई खेतों को रौंद दिया है और कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। फसलें बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं। रात के समय गांवों में डर का माहौल बन जाता है, जिसके चलते कई लोग रातें जागकर और खुले में गुजारने को मजबूर हैं। हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण मशाल, पटाखे और ढोल-नगाड़ों का सहारा ले रहे हैं। पढ़ें:अस्पताल में भर्ती पद्मश्री कड़िया मुंडा से मिलने पहुंचे CM हेमंत; पूर्व CM मरांडी ने भी जाना हाल वन विभाग की टीमें लगातार झुंड की निगरानी कर रही हैं। विभाग ने एक विशेष दल गठित किया है जो हाथियों को जंगल की ओर वापस ले जाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही, ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे झुंड के पास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचना दें। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई और हाथियों के पारंपरिक रास्तों पर अतिक्रमण के कारण इंसान और जानवरों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं। भोजन और पानी की तलाश में हाथी आबादी वाले इलाकों की ओर आ जाते हैं। यदि समय रहते कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो यह संकट और भी विकराल रूप ले सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: लातेहार और लोहरदगा के जंगलों से होते हुए हाथियों का झुंड रांची की ओर बढ़ा, ग्रामीणों में दहशत #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandViralNews #JharkhandLatestNews #HerdOfElephantsInJharkhand #HerdOfElephantsNews #SubahSamachar