Actress Riya Murder Case: पति के बाद पुलिस ने देवर को भी किया गिरफ्तार, जांच टीम रांची रवाना
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी हत्या मामले में शुक्रवार को पुलिस ने पति प्रकाश के बाद उसके छोटे भाई संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। बीते बुधवार हावड़ा के बागनान हाईवे पर कथित डकैती के दौरान रिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रिया के परिजनों की शिकायत के बाद गुरुवार को अभिनेत्री के पति प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों ने प्रकाश के छोटे भाई संदीप के खिलाफ भी कई आरोप लगाए थे। पुलिस के मुताबिक, प्रकाश के छोटे भाई को भी बगनान थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी में प्रकाश की पहली पत्नी शारदा देवी का नाम है। पुलिस मामले में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है और बंगाल से एक टीम पहले ही रांची के लिए रवाना हो गई है। पुलिस को पता चला है कि प्रकाश पर 30 लाख रुपये का कर्ज है। पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:16 IST
Actress Riya Murder Case: पति के बाद पुलिस ने देवर को भी किया गिरफ्तार, जांच टीम रांची रवाना #IndiaNews #National #WestBengal #SubahSamachar