Jharkhand Politics : घाटशिला उपचुनाव के एलान के बाद बैठकों का दौर तेज, यहां महतो ने पार्टी नेताओं से की चर्चा

झारखंड की घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को अहम बैठक हुई। जिसमें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के संबंध में पूर्वी सिंहभूम के नेताओं के साथ चर्चा की। बैठक में सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के साथ समन्वय करते हुए आगे बढ़ेगी। साथ ही यह भी कहा गया कि प्रत्याशी एवं चुनावी रणनीति के संबंध में अंतिम निर्णय एनडीए की बैठक में तय किए जाने के बाद लागू होंगे। बैठक में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया। केंद्रीय कार्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने संगठन मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता और क्षेत्रीय नेतृत्व को सशक्त करने पर जोर दिया। पार्टी का मानना है कि क्षेत्रीय मुद्दों का समुचित समाधान और जनता की आशाओं पर खरा उतर कर ही अपेक्षित परिणाम हासिल किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-Ghatshila By Election 2025: झारखंड की घाटशिला सीट पर उपचुनाव की तारीख का हुआ एलान, समझें सियासी दांव-पेंच ये नेता पार्टी की बैठक में हुए शामिल बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, केंद्रीय सदस्य सुखलाल हेंब्रम, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, केंद्रीय सचिव हरीश कुमार सिंह एवं केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज़ खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला तथा घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand Politics : घाटशिला उपचुनाव के एलान के बाद बैठकों का दौर तेज, यहां महतो ने पार्टी नेताओं से की चर्चा #CityStates #Election #Jharkhand #JharkhandAssemblyBy-election2025 #JharkhandNews #JharkhandPolitics #GhatshilaAssemblyBy-election #SubahSamachar