Jharkhand: महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे सीएम सोरेन, पटना के गांधी मैदान में देंगे संबोधन
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली वोटर अधिकार यात्रा अब अंतिम चरण में है और इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने जा रहा है। इस मौके पर विशाल जनसभा आयोजित होगी, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष रूप से शिरकत करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। जनसभा में झारखंड सरकार के कई मंत्री, महागठबंधन के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हेमंत सोरेन की भागीदारी से बिहार में विपक्षी एकता को और मजबूती मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, पटना की इस रैली में झारखंड ही नहीं बल्कि देशभर से कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। इनमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डीएमके नेता एम.के. स्टालिन, कनिमोझी सहित विपक्षी दलों के कई दिग्गज चेहरे मौजूद रहेंगे। यह रैली महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है। पढ़ें:गांववालों ने रस्सी से बांधा, रातभर की पिटाई, सुबह करवाई जबरन शादी; पूर्णिया में अजीबोगरीब कांड गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और मताधिकार की रक्षा के मुद्दे को मजबूती से जनता के बीच उठाना है। राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं और विपक्षी एकता का संदेश देते आ रहे हैं। अब जबकि यात्रा पटना में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच रही है, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह रैली आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन का ट्रेलर साबित हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 15:55 IST
Jharkhand: महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे सीएम सोरेन, पटना के गांधी मैदान में देंगे संबोधन #CityStates #Jharkhand #RanchiNews #RanchiViralNews #RanchiHindiNews #RanchiLatestNews #JharkhandNews #JharkhandViralNews #SubahSamachar