Jharkhand: सिपाही भर्ती की दौड़ युवकों के लिए बन रही मौत का रास्ता? अब तक गई 16 अभ्यर्थियों की जान

झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग की ओर से राज्य में आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा युवकों के लिए अच्छी खबर की बजाय बुरी बनती जा रही है। इस परीक्षा के लिए होने वाला शारीरिक परीक्षण (फिजिकल टेस्ट)कई युवकों की जान ले चुका है। दरअसल, रामगढ़ जिले के सांकी गांव के 30 वर्षीय आदिवासीयुवक अन्नू बेदिया की साहिबगंज जिले में आबकारी कांस्टेबलों के लिए भर्ती परीक्षा के दौरान 10 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने के दौरान गिरने से मौत हो गई। इसी के साथ शारीरिक टेस्ट की वजह सेजान गवाने वालेअभ्यर्थियों की संख्या 16 हो गई है। एक रिपोर्ट तैयार कर लाई जाएगी सच्चाई सामने: डीआईजी डीआईजी (कार्मिक) नौशाद आलम ने कहा, 'हमने साहिबगंज एसपी को मामले की जांच के लिए एक टीम बनाने के लिए कहा है। सभी मौतों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मांगी है। उनमें से कुछ रिपोर्ट पहुंच आ चुकी हैं। एक एकीकृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।' बेदिया 12 सितंबर को हुए थे बेहोश पुलिस ने कहा कि बेदिया 12 सितंबर को दौड़ने के दौरान बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत साहिबगंज के एक अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें पश्चिम बंगाल के मालदा के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। मालदा पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।' साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा कि उनकी टीम जांच में मालदा पुलिस के साथ सहयोग करेगी। परिवार का यह दावा बेदिया के बड़े भाई संदीप का कहना है कि डॉक्टरों ने परिवार को जानकारी दी कि शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने की वजह से उनकी मौत हुई। परिवार ने दावा किया कि शव को गांव ले जाने में करीब18,000 रुपये खर्च हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: सिपाही भर्ती की दौड़ युवकों के लिए बन रही मौत का रास्ता? अब तक गई 16 अभ्यर्थियों की जान #CityStates #Jharkhand #JharkhandExciseStaffFitnessTest #JharkhandExciseStaff #StaffFitnessTest #SubahSamachar