Jharkhand: सियाचिन हिमस्खलन में शहीद जवान नीरज चौधरी का देवघर में अंतिम संस्कार, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

सेना के जवान नीरज चौधरी, जिनका लद्दाख के सियाचिन में हिमस्खलन के दौरान निधन हो गया था, का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान झारखंड के देवघर जिले में गुरुवार को किया गया। देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेष लकरा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग कजरा गांव पहुंचे और अग्निवीर के शव को श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी का अंतिम संस्कार तंदेरी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जहाँ उनके सम्मान में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए। पढे़ं:धनबाद का युवक सीबीआई अधिकारी बनकर महिला से ठगी करते पकड़ा, बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार चौधरी और दो अन्य सैनिकों के शवों को मंगलवार को लद्दाख के 12,000 फीट ऊँचे सियाचिन बेस कैंप में हिमस्खलन के बाद निकाला गया था। उनका शव बुधवार को उनके गृह राज्य झारखंड लाया गया, और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: सियाचिन हिमस्खलन में शहीद जवान नीरज चौधरी का देवघर में अंतिम संस्कार, लोगों ने दी श्रद्धांजलि #CityStates #Jharkhand #DeogharNews #DeogharViralNews #DeogharLatestNews #DeogharHindiNews #JharkhandNews #SubahSamachar