मंत्री सुदिव्य सोनू की सफाई: तंज कसते हुए मांगा था हिमाचल के CM का इस्तीफा, बोले- बीजेपी वाले ज्यादा ज्ञानी...

आतंकवादियों के द्वारा नापाक साजिश रचकर देश के आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिससे हर एक भारतवासी आहत है। इसी कड़ी में झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की चर्चा उनके बयान कीवजह से होने लगी। कल उन्होंने अपने बयान में कहा था, कश्मीर में हुए आतंकी घटना पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा देना चाहिए। इस पर आज मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक तंज था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अब तक जवाबदेही नहीं ली। कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मासूम नागरिकों की हत्या कर दी जाती है, जिसके बाद से देश में आक्रोश है। तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपनी बात रख रहे हैं।इसी बीचपिछले दिनों झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा दिया गया बयान चर्चा में आ गया। उनको सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया गया,जिसके बाद आज मंत्री ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर सफाई दी और कहा दुर्भाग्य की बात है कि इतने बड़े आतंकी हमले बाद किसी ने भी जवाबदेही नहीं मांगी। आज मैंने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने कल के बयान को स्पष्ट किया।पहलगाम की घटना अत्यंत दुखद है, और इससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। हमारा मानना है कि देश की सुरक्षा में हुई चूक अत्यंत गंभीर विषय है, और इसके लिए जो भी ज़िम्मेदार हैं, उन्हें नैतिकता के आधार पर स्वयं इस्तीफ़ा दे… pic.twitter.com/giKHmBz8CMmdash; Sudivya Kumar (@kumarsudivya) April 25, 2025 उन्होंने कहा, यह साफतौर पर केंद्र सरकार की विफलता है। मैं अपने बयान में जरिए सिर्फ यही कहना चाहता था कि अगर कोई जवाबदेही फिक्स नहीं हो रही है तो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खूजो कि कांग्रेस से हैं, उन्हें नैतिक जवाबदेही लेते हुएइस्तीफा दे देना चाहिए। जब पुलवामा में 300 किलो RDX के साथ आतंकी हमारे देश के बॉर्डर को चीरते आते हुए उसकी जवाबदेही अभी तक किसी ने नहीं ली।आखिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कब तक अपने फर्ज से भागेंगे, उनको जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह भी पढ़ें:झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन का दावा- आंबेडकर कोअपमानित करने वाली कांग्रेस आदिवासियों के भी खिलाफ देश में राष्ट्रीय शोक घोषित क्यों नहीं की गई :सुदिव्यसोनू हेमंत सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भाजपा के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी घटना हुए और26पर्यटक मारे गए। इससे पूरा देश आक्रोशित है। देश के आम नागरिकों के भावना का कद्र करते हुए केंद्र सरकार को देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा करनी चाहिए थी। यह भी पढ़ें:माता-पिता को वैष्णो देवी दर्शन कराने को बोला था मनीष, एयरपोर्ट पहुंचे दोस्त ने बताई कहानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मंत्री सुदिव्य सोनू की सफाई: तंज कसते हुए मांगा था हिमाचल के CM का इस्तीफा, बोले- बीजेपी वाले ज्यादा ज्ञानी... #CityStates #Jharkhand #HimachalPradesh #MinisterSudhivyaSonu #SudhivyaSonuHimachalCmResignationStatement #JharkhandNews #RanchiNews #PahalgamTerroristAttack #SubahSamachar