Jharkhand News:  देवघर में हथियारबंद अपराधियों ने HDFC बैंक में की करोड़ों की लूट, स्टाफ व ग्राहकों को पीटा भी

रांची केदेवघर जिले के मधुपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के बीच स्थित HDFC बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की। अपराधियों ने बैंक में घुसते ही कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और हथियार के बल पर लॉकर व कैश काउंटर से करोड़ों रुपये नकद और सोने के सिक्के लूट लिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी पूरी योजना बनाकर बैंक में घुसे थे। सबसे पहले उन्होंने बैंक के गार्ड और स्टाफ को काबू में किया और फिर ग्राहकों के साथ मारपीट करते हुए डर का माहौल बनाया। वारदात केवल कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई और अपराधी फरार हो गए। इस दौरान कई ग्राहक और बैंक कर्मचारी घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लूट की सही राशि का आकलन किया जा रहा बैंक प्रबंधन ने शुरुआती तौर पर अनुमान लगाया है कि लूटी गई रकम और सोने के सिक्कों की कीमत करोड़ों रुपये में हो सकती है। फिलहाल, लूट की सही राशि का आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश जारी है। लूट में किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है सूचना मिलते ही देवघर एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।यह भी संदेह जताया कि इस लूट में किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है, जो लंबे समय से इसकी साजिश रच रहा था। ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics : बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला: कहा- चारा घोटाले के लुटेरों को लालू की तरह सजा मिलेगी आक्रोश का माहौल इस सनसनीखेज घटना से मधुपुर सहित पूरे देवघर जिले में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हुए। इस बड़ी लूट ने झारखंड की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस चुनौतीपूर्ण मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाती है और अपराधियों को पकड़ने में कितनी कामयाब होती है। ये भी पढ़ें-Jharkhand: गिरिडीह में मासूम की मौत पर उमड़ाजनसैलाब, रेस्क्यू में लापरवाही का आरोप;बड़ा चौक जाम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand News:  देवघर में हथियारबंद अपराधियों ने HDFC बैंक में की करोड़ों की लूट, स्टाफ व ग्राहकों को पीटा भी #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #RanchiNews #MadhupurNews #LootOfCroresInHdfcBank #BankLootedByArmedCriminals #SubahSamachar