Train Status: जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। जसीडीह और पुणे के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के ठहराव समय में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है । जानें क्या हुआ बदलाव जसीडीह और पुणे के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का जसीडीह और नवादा के मध्य तकनीकी कारणों से दिनांक 11.05.2025 से ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है । 11 मई, 2025 से गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस जसीडीह से 20:30 बजे के बजाए संशोधित समयानुसार 21:45 बजे खुलेगी और 22: 45 बजे झाझा, 23:30 बजे किउल रूकते हुए 00.33 बजे नवादा पहुंचेगी । गया और पुणे के मध्य समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Train Status: जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट #CityStates #Bihar #Jharkhand #Muzaffarpur #IndianRailways #बिहारहिंदीन्यूज #बिहारन्यूजटुडे #हाजीपुरहिंदीन्यूज #बिहारट्रेनन्यूज #ट्रेनस्टेटस #SubahSamachar