Jharkhand News: रिनपास शताब्दी समारोह का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, अन्य मंत्री भी रहे शामिल
झारखंड सरकार के अधीन मानसिक स्वास्थ्य संस्थान रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (रिनपास) ने अपनी स्थापना का 100 वर्ष पूरा कर लिया है। शताब्दी समारोह का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर भी समारोह में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर निमहांस (बेंगलुरु) की निदेशक डॉ. प्रतिमा मूर्ति, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, विकास आयुक्त सह अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति रिनपास अविनाश कुमार तथा रिनपास निदेशक डॉ. अमूल रंजन सिंह ने अपने विचार रखे। पढ़ें:जमशेदपुर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, व्यापारी पर फायरिंग;वारदात सीसीटीवी में कैद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टेली मेंटल हेल्थ (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) सेवा और डिजिटल एकेडमी का शुभारंभ किया। इसके साथ ही रिनपास पर आधारित डाक टिकट भी जारी किया गया। अतिथियों द्वारा संस्थान की 100 वर्ष की यात्रा पर बनी डॉक्यूमेंट्री और स्मारिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर रिनपास के सेवानिवृत्त निदेशकों और प्राध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद आयोजित तकनीकी सत्र में देश-विदेश से आए मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स ने व्याख्यान दिया। इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ साइंसेज के डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बक्सी नीरज प्रसाद सिन्हा ने रोडमैप ऑफ साइकियाट्री : पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त निमहांस बेंगलुरु के प्रो. देवव्रत कुमार, तेजपुर की प्रो. सोनिया पी. देउरी, आईएचबीएएस नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. निमेश देसाई और फ्रांस की डॉ. जूली गलैंड सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी संबोधन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:35 IST
Jharkhand News: रिनपास शताब्दी समारोह का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, अन्य मंत्री भी रहे शामिल #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandViralNews #RinpasCentenaryCelebration #RinpasCentenaryCelebrationNews #SubahSamachar