JharKhand: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री बोले- रांची के सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें

रांची जिले के सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और 100% बच्चों के नामांकन को बढ़ावा देने को लेकर मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने रांची जिले के सभी पंचायत मुखियाओं से अपील की कि वे शिक्षा के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह सम्मेलन अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, रांची के सभागार में आयोजित किया गया। जहां जिले भर के पंचायत प्रतिनिधियों को शिक्षा सुधार में सहयोग के लिए उन्मुख किया गया। हर बच्चे का नामांकन सुनिश्चित करें उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सम्मेलन में उपस्थित सभी मुखियाओं से आग्रह किया कि वे अपने पंचायत क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि हर बच्चा नियमित रूप से विद्यालय जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि गांव-गांव में शिक्षा को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित न हो। उन्होंने विद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हो रहे सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि मुखिया विद्यालयों की गतिविधियों का सामाजिक अनुश्रवण करें और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में प्रशासन का सहयोग करें। उत्कृष्ट योगदान देने वाले 19 मुखिया सम्मानित सम्मेलन के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा के विकास में विशेष योगदान देने वाले 19 मुखियाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयासों से अब अधिक से अधिक बच्चे स्कूल जा रहे हैं, जो पहले परिवारिक या अन्य कारणों से विद्यालय छोड़ देते थे। उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में यह देखा जाता था कि कई बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते थे और अपने परिजनों के साथ अन्य कामों में लग जाते थे। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से अब हालात बदल रहे हैं और अधिक बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जा रहे हैं। हर पंचायत में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें उपायुक्त भजन्त्री ने मुखियाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो मुखिया शिक्षा को लेकर बेहतर कार्य कर रहे हैं, वे प्रेरणा स्रोत बनें और अन्य पंचायतों को भी शिक्षा सुधार की दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले सम्मेलनों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले और अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का अवसर मिलेगा। जिला परिषद अध्यक्ष और अधिकारियों ने दिए मार्गदर्शन सम्मेलन में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत और उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पंचायत और प्रशासन को मिलकर काम करना होगा। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साव, जिला परियोजना कार्यालय के सभी परियोजना पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों के निर्वाचित मुखियागण भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JharKhand: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री बोले- रांची के सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें #CityStates #Jharkhand #JharkhandHindiNews #JharkhandNews #JharkhandNewsToday #RanchiHindiNews #RanchiDeputyCommissionerManjunathBhajantri #RanchiGovernmentSchoolNews #RanchiGovernmentSchoolQualityEducation #SubahSamachar