Jharkhand News: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज, 28 अगस्त के बाद बढ़ सकती है सत्र की अवधि; जानें कब क्या?

Jharkhand Assembly Monsoon Session News : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी 22 से 28 अगस्त तक चलेगा।इस दौरान पहले दिन पूर्व सीएमगुरुजीशिबू सोरेन के निधन को लेकर सदन में शोक प्रकाश और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके बादकार्यवाही सोमवार 11बजे तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी।सदन में सरकार को विपक्ष के कई जन मुद्दों से दो चार होना पड़ेगा। इसमें मुख्य रूप से बजेपी नेता सूर्या हांसदा का पुलिस इनकाउंटर, लाचर विधि व्यवस्था सहित कई मुद्दे पर सरकार को जवाब देने में विपक्ष पसीना छुड़ा सकता है। वहीं, सत्ता पक्ष के द्वारा सदन में एसआईआर और लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पेश 130 वां संविधान संशोधन बिल के खिलाफ हल्ला बोल सकता है। ये भी पढ़ें-Seat Ka Samikaran: वारिसलीगंज में पिछले 25 साल से दो परिवारों के 'बाहुबल' का दबदबा, ऐसा है इसका चुनावी इतिहास विपक्ष इन मुद्दों पर हो सकता है आक्रामक जबकि सत्र को ले कर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है। पहले दिन ही चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट लाने की तैयारी कर ली गयी है। पहले दिन प्रथम अनुपूरक विवरणी का उपस्थापन और शोक प्रकट सदन में होगा। 23 और 24 अगस्त को अवकाश रहेगा। 25 अगस्त को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। कटौती प्रस्ताव की सूचनाएं 22 अगस्त को अपराह्न 4 बजे तक सचिवालय में जमा करायी जा सकती हैं। आवश्यकता पड़ने पर 28 अगस्त के बाद भी सत्र की अवधि बढ़ाईजा सकती है। उसके लिये अलग से कार्यक्रम जारी किया जायेगा। ये भी पढ़ें-Elvish yadav:एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया, पैर में लगी गोली

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 09:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand News: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज, 28 अगस्त के बाद बढ़ सकती है सत्र की अवधि; जानें कब क्या? #CityStates #Jharkhand #JharkhandAssemblyMonsoonSession #Ranchi #SubahSamachar