Jharkhand News: राजद विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली मैक्स अस्पताल में ICU में भर्ती
झारखंड में सत्तारूढ़ हेमंत सोरेन सरकार के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुरेश पासवान की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें फिलहाल आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। अचानक बिगड़ी तबीयत, शुगर लेवल गिरा जानकारी के मुताबिक, विधायक सुरेश पासवान इन दिनों दिल्ली दौरे पर थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जाता है कि उनका शुगर लेवल अचानक तेजी से गिर गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। उनके साथ मौजूद सहयोगियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया। सूत्रों के अनुसार, अब उनकी हालत पहले से बेहतर है, लेकिन पूरी तरह खतरे से बाहर होने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। यह भी पढ़ें-Jharkhand News:शिक्षक दिवस पर सड़कों पर उमड़ा गुस्सा, शिक्षकों ने डीएसई के आदेश की प्रतियां जलाईं; जानें राजद खेमे में चिंता, नेताओं की नजर विधायक की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राजद खेमे के साथ-साथ गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों में भी चिंता का माहौल है। पार्टी नेता लगातार चिकित्सकों से संपर्क बनाए हुए हैं और उनकी सेहत से संबंधित जानकारी ले रहे हैं। राजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सुरेश पासवान जनता के बीच अपनी सादगी और जमीन से जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं और पार्टी को उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे। हाल में कई नेताओं की बिगड़ी सेहत गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में झारखंड के कई नेताओं की सेहत बिगड़ने की खबरें सामने आई हैं। लगभग एक सप्ताह पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजउल हसन अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें पहले रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल शिफ्ट किया गया। वहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें-Jharkhand Crime:बोकारो उपायुक्त के नाम से साइबर ठगी की कोशिश, फर्जी वाट्सएप नंबर से भेजे जा रहे भ्रामक संदेश लगातार जनप्रतिनिधियों के बीमार पड़ने की घटनाओं ने राजनीतिक हलकों में चिंता बढ़ा दी है। लोग न सिर्फ जनप्रतिनिधियों की व्यस्त कार्यशैली और स्वास्थ्य पर ध्यान न देने को लेकर चर्चा कर रहे हैं, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं, सुरेश पासवान और हफीजउल हसन अंसारी दोनों ही नेताओं के समर्थक और शुभचिंतक उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:26 IST
Jharkhand News: राजद विधायक सुरेश पासवान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली मैक्स अस्पताल में ICU में भर्ती #CityStates #Jharkhand #Delhi #SubahSamachar