Jharkhand: जमशेदपुर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, व्यापारी पर फायरिंग; वारदात सीसीटीवी में कैद

जमशेदपुर में अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गुरुवार को शहर के व्यस्त इलाके बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान अपराधियों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उन्हें असहाय कर दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बताया जाता है कि साकेत अग्रवाल बैंक से रुपये निकालकर अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने घेरकर हमला कर दिया। मिर्च पाउडर डालने के बाद जब अपराधी भागने लगे तो साकेत अग्रवाल ने साहस दिखाते हुए उनका पीछा किया। इसी दौरान अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर उन पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली व्यापारी को नहीं लगी और वे बाल-बाल बच गए। पढ़ें:पूर्व मंत्री ने दलित पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़ और दी गाली, ट्रैफिक जाम नहीं हटाने पर हुआ बवाल इस सनसनीखेज वारदात की पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि जमशेदपुर में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी आपराधिक घटना है। लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कारोबारी वर्ग समेत आम लोग भी सुरक्षा को लेकर दहशत में हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और इस वारदात का खुलासा शीघ्र होगा। फिलहाल, इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है और लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: जमशेदपुर में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, व्यापारी पर फायरिंग; वारदात सीसीटीवी में कैद #CityStates #Jharkhand #JamshedpurNews #JamshedpurCrimeNews #JamshedpurViralNews #JamshedpurLatestNews #SubahSamachar