Faridabad News: झाड़सेंतली तालाब का होगा कायाकल्प, नगर निगम बढ़ाएगा हरियाली

नगर निगम ने तालाब के विकास और पुनरुद्धार की परियोजना को मंजूरी दीअमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। शहर में जल संरक्षण और पर्यावरण सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए नगर निगम ने झाड़सेंतली स्थित तालाब के विकास और पुनरुद्धार की परियोजना को मंजूरी दी है। छह महीने की अवधि में तालाब को नया स्वरूप देने का लक्ष्य है। शहरीकरण और अव्यवस्थित विकास के कारण अधिकतर तालाब अतिक्रमण, गंदगी और उपेक्षा का शिकार हो चुके हैं। झा़ड़सेंतली तालाब भी लंबे समय से जर्जर हालत में है। अब नगर निगम इस तालाब की स्थिति ठीक करने के लिए काम करेगा।परियोजना के तहत तालाब का पानी साफ करने के साथ आस-पास पेड़ पौधे लगाए जाएंगे व अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। तालाब का पुनरुद्धार होने से आसपास के गांव और शहर के लोग साफ-सुथरे जल स्रोत का लाभ उठा सकेंगे। बरसात का पानी संरक्षित होगा और गर्मियों में जल संकट से कुछ हद तक राहत मिलेगी। इसके अलावा तालाब का सौंदर्यीकरण होने से स्थानीय लोगों को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल भी मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि शहर के पारंपरिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जाए तो जल संकट काफी हद तक कम किया जा सकता है। झाड़सेंतली तालाब का पुनरुद्धार इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।एनजीटी के दिश-निर्देशों के उल्लंघन होने पर एजेंसी की होगी जिम्मेदारीनगर निगम ने स्पष्ट किया है सभी कार्य पर्यावरण नियमों और एनजीटी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किए जाएंगे। उल्लंघन की स्थिति में जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो जाता है तो क्षेत्र के लिए यह बड़ा लाभकारी साबित होगा। जिले में पहले कई तालाबों की हालत सुधार दी गई है। इससे लोगों को पर्यावरण से जुड़ने का मौका मिलेगा। वहीं निगम के कार्यकारी अभियंता हरिश कुमार का कहना है कि जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: झाड़सेंतली तालाब का होगा कायाकल्प, नगर निगम बढ़ाएगा हरियाली #JharsentliPondWillBeRejuvenated #MunicipalCorporationWillIncreaseGreenery #SubahSamachar